-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham qash-m-qash-e-gam se guzar kyon naheen jaate
Title:ham qash-m-qash-e-gam se guzar kyon naheen jaate Movie:Free Love Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Asad Bhopali
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म से गुज़र क्यों नहीं जाते
मरना तो ब-हर-हाल है मर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...
ये वक़्त के हाथों में चमकते हुए ख़ंज़र
इक साथ कलेजे में उतर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...
बहके हुए क़दमों पे ये साँसों के जनाज़े
आख़िर किसी मंज़िल पे ठहर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...
सोचा ही नहीं था कभी यह हाल भी होगा
हम अपनी ही तस्वीर से डर क्यों नहीं जाते
हम क़श-म-क़श-ए-ग़म ...