-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham tere aasare om jay jagadeesh hare Movie:Om Jai Jagadish Singer:Hariharan, Chorus, Alka Yagnik, KayKay, Abhijeet Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
अपनी मर्यादा है पावन ये घर अपना
इस घर में देखा है हमने क्या क्या सपना
जैसे पूजा का मंदिर से
जैसे किरणों का अम्बर से
ऐसा अपना नाता
हम तेरे आसरे ओ हम तेरे आसरे
ओम जय जगदीश हरे स्वामी जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट दास जनों के संकट
पल में दूर करे
ओम जय जगदीश हरे
सत कर्मों के पथ पर जाएं मन में रहे भलाई
दुष्कर्मों की बात ना सोचें हम ना करें बुराई
रग रग में हो तेरी भक्ति
दे दे हमको इतनी शक्ति
दाता सच कहने से दिल कभी ना डरे
हम तेरे आसरे ...
ओम जय जगदीश हरे ...
समय कोई भी आए जाए कोई भी मौसम हो
सारा जीवन अंतर्मन से प्रेम कभी ना कम हो
इक दूजे का बल बन जाएँ
वक़्त पड़े तो प्राण लुटाएँ
सुख दुःख साथ है सहना हम रहें ना परे
हम तेरे आसरे ...
ओम जय जगदीश हरे ...
नैनों में विश्वास भरा है अधरों पर सच्चाई
इस धरती पे कहीं न होगा तेरे जैसा भाई
हम तेरी हर बात को मानें
तुझको अपना सब कुछ जानें
तोड़ें ना ये वादा साथ मिलके चलें
हम तेरे आसरे ...
ओम जय जगदीश हरे ...
टूट गई मंदिर की मूरत रूठ गए भगवान
तरुवर का हर तिनका बिखरा चमन हुआ वीरान
उजड़ गया सब राम दुहाई
जाने किसने नज़र लगाई
चोट लगी सीने पे घाव कैसे भरे
हम तेरे आसरे ...
ओम जय जगदीश हरे ...