-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham to mohabbat karegaa, duniyaa se naheen daregaa Movie:Dilli Ka Thug Singer:Kishore Kumar Music:Ravi Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कि: ( हम तो मोहब्बत करेगा
दुनिया से नहीं डरेगा
चाहे ये ज़माना कहे हमको दीवाना ) -२
अजी हम तो मोहब्बत करेगा
( चुपके से आप तो दिल ले के चले जातें है
पीछे पीछे दीवाने फिर भी चले आतें हैं ) - २
नु: मेरी जूती से!!
कि: जूता पालिश करेगा,
आ हा जूता पालिश करेगा
लेकिन तुम पर मरेगा
चाहे ये ज़माना कहे हमको दीवाना अजी
हम तो मोहब्बत करेगा
( ठोकर से और भी अरमां ये जवां होते हैं
दुनिया में हम जैसे आशिक़ भी कहाँ होतें हैं ) - २
नू: अरे वाह रे मजनूँ
कि: लैला लैला करेगा,
लैला ओय लैला
लैला लैला करेगा
ठण्डी आहें भरेगा,
चाहे ये ज़माना कहे हमको दीवाना अजी
हम तो मोहब्बत करेगा
आ हा हो हो ही ही हा हा हा हा
( दूर हो हो के अजी यूँ न सताओ हमको
हम जियें कैसे भला ये तो बताओ हमको ) - २
नू: डूब मरो
किस: डूबेगा नहीं तरेगा,
डूबेगा नहीं तरेगा,
प्यार से हम नहीं डरेगा,
चाहे ये ज़माना कहे हमको दीवाना अजी
हम तो मोहब्बत करेगा
दुनिया से नहीं डरेगा
चाहे ये ज़माना कहे हमको दीवाना अजी
हम तो मोहब्बत करेगा
ड ड ड ड डडड
हम तो मोहब्बत करेगा
ड ड ड ड डडड ... %(fade)##
####