-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham tujhase judaa hain to kis baat kaa gam hai - - m kumar
Title:ham tujhase judaa hain to kis baat kaa gam hai - - m kumar Movie:non-Film Singer:M Kumar Music:unknown Lyricist:unknown
हम तुझसे जुदा हैं तो किस बात का ग़म है
है दर्द तेरा दिल में यही चीज़ क्या कम है
हमने तो कभी प्यार की उजरत नहीं माँगी
फिर आपके माथे पे क्यूँ आज ये ख़म है
बदले में वफ़ाओं के जफ़ायें ही मिली हैं
अब ये ही जफ़ायें तो दिल पे मेरे सम हैं
पूजा क्यूँ उसे हमने सजदे किये हर कद्म
मालूम न था हमको वो पत्थर के सनम हैं