-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham tujhase muhabbat kar ke sanam
Title:ham tujhase muhabbat kar ke sanam Movie:Aawaara Singer:Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
हम तुझ से मुहब्बत कर के सनम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
है दिल की लगी क्या तुझको खबर
इक दर्द उठा थर्रायी नज़र
खामोश थे हम इस ग़म की क़सम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे ...
ये दिल जो जला इक आग लगी
आँसू जो बहे बरसात हुई
बादल की तरह आवारा थे हम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे ...