-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ham tum donon javaan hain dil bekaraar hai
Title:ham tum donon javaan hain dil bekaraar hai Movie:Do Hazaar Ek/ 2001 Singer:unknown Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli, Manoj Darpan
हम तुम दोनों जवां हैं दिल बेकरार है
झरनों के झांझरों में मीठी झनकार है
यही तो प्यार है
हम तुम दोनों ...
तुझे छू के जलने लगा है साजन क्यूं मेरा ये बदन
ना जानूं मुझे क्या पता है लगी है ये कैसी अगन
तू है सामने फिर भी तेरा इंतज़ार है
यही तो प्यार है यही प्यार है
मेरे दिल पे होने लगा ये कैसा चाहत का असर
मैं तेरे बिना कुछ नहीं हूँ नहीं तुझे क्या खबर
क्या नहीं ये खबर
तू है ज़िंदगी मेरी मुझको एतबार है
कैसी गुमसुम हवा है हल्का हल्का नशा है
रहो पास पास मेरे क्यूं ये कह रहा है
यही तो प्यार है यही प्यार है