-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham tum mile yoon pyaar men Movie:Shakti The Power Singer:Kavita Krishnamurthy, Chorus, Adnan Sami Music:Ismail Darbar Lyricist:Mehboob
हम तुम मिले यूँ प्यार में मिटने लगीं तन्हाईयाँ
अब हैं नहीं कुछ फ़ासले बस प्यार ही है दरमियाँ
हम तुम मिले ...
किस्मत में ही था तुम से मिलना
प्यार बना प्यारा बहाना
हो मुहब्बत निगाहों में पलने लगी
तुझे ज़िंदगी कह के बुलाने लगी
मेरी प्रिया मेरी प्रिया ओ मेरी प्रिया
हम तुम मिले ...
दुनिया रहेगी जब तक ए हमदम
यूँ ही रहेंगे तेरे सदा हम
हो मोहब्बत दुआएँ करने लगी
सातों जनम ये माँगने लगी
तुझे प्रिया मेरी प्रिया ओ मेरी प्रिया ओ
हम तुम मिले ...
हम तुम मिले यूँ प्यार में मिटने लगीं तन्हाईयाँ
अब हैं नहीं कुछ फ़ासले बस प्यार ही है दरमियाँ
हम तुम मिले ...
किस्मत में ही था तुम से मिलना
प्यार बना प्यारा बहाना
हो मुहब्बत निगाहों में पलने लगी
खुशियों में ही फिर बदलने लगी
उदासियाँ मेरे पिया ओ पिया
हम तुम मिले ...