ham tumhen aisee pilaa denge tum aao to sahee

Title:ham tumhen aisee pilaa denge tum aao to sahee Movie:Once More (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Nasim Ajmeri

English Text
देवलिपि


कौन है जिसने मय नहीं चक्खी
कौन झूठी क़सम उठाता है
मयकदे से जो बच निकलता है
तेरी आँखों में डूब जाता है

हम तुम्हें ऐसी पिला देंगे तुम आओ तो सही
होश का नाम भुला देंगे तुम आओ तो सही

जाम बोतल से भरो और लगा लो मुँह से
तुमको पीना भी सिखा देंगे तुम आओ तो सही

आज कल रोज़ है मयख़ाने में आना जाना
तुमको साक़ी से मिला देंगे तुम आओ तो सही

क्या कहा ग़म ने सता रखा है तोबा तोबा
ग़म को थोड़ी सी पिला देंगे तुम आओ तो सही