ham unake paas aate hain

Title:ham unake paas aate hain Movie:Naya Ghar Singer:Talat Mehmood Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


हम उनके पास आते हैं वो हमसे दूर जाते हैं
तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं

जबसे हमको प्यार हुआ है
जीना भी दुश्वार हुआ है -२
सहारे जब न पाते हैं
तो फिर घबरा ही जाते हैं

तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं

बिन तेरे वीरान रहा है
गुलशन का हर फूल ख़िज़ाँ है -२
तुझे अरमाँ बुलाते हैं
नये तूफ़ाँ उठाते हैं

तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं

दर्द में डूबी शाम न पूछो
आहों का अंजाम न पूछो -२
शमा ग़म की जलाते हैं
अंधेरे बढ़ते जाते हैं

तड़प कर दास्ताँ अपनी बहारों को सुनाते हैं
बहारों को सुनाते हैं
हम उनके पास आते हैं