-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ham yahaan tum yahaan dil javaan vo samaan Movie:Zakhm Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:M M Kreem Lyricist:Anand Bakshi
कु : ( हम यहाँ तुम यहाँ दिल जवाँ वो समाँ लेकिन कहाँ
शुरू-शुरू के प्यार का
फिर से चलो चुराएँ दिल यार का ) -२
हम यहाँ तुम यहाँ
फिर हों वही बातें फिर हों वही रातें -२
फिर वही रतजगे फिर वही बेचैनियाँ
हम यहाँ तुम यहाँ ... दिल यार का
को : त रा रा री
कु : जब कुछ कहें लब से पहले कहें सब से -२
जान-ए-मन मेरी जाँ जान-ए-जाँ जान-ए-जहाँ
हम यहाँ तुम यहाँ दिल जवाँ वो समाँ
अ : ( हम यहाँ तुम यहाँ दिल जवाँ वो समाँ लेकिन कहाँ
शुरू-शुरू के प्यार का
फिर से चलो चुराएँ दिल यार का ) -२
हम यहाँ तुम यहाँ
निकले ज़रा घर से फिर वो घटा बरसे -२
आग ये फिर लगे फिर उठे दिल से धुआँ
हम यहाँ तुम यहाँ ... दिल यार का
को : त रा रा री रा रा रा
अ : चाहा तुम्हें कितना ढूँढा तुम्हें कितना -२
मिल गए हम अगर खो गए फिर हम कहाँ
हम यहाँ तुम यहाँ दिल जवाँ वो समाँ