hamaaree saanson men aaj tak

Title:hamaaree saanson men aaj tak Movie:Mere Huzoor (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:M Ashraf Lyricist:Tasleem Fazli

English Text
देवलिपि


हमारी साँसों में आज तक
वो हिना की खुशबू महक रही है
लबों पे नगमें मचल रहे हैं
नज़र से मस्ती झलक रही है

तड़प मेरे बेकरार दिल की
कभी तो उन पे असर करेगी
कभी तो वो भी जलेंगे इस में
जो आग दिल में दहक रही है

वो मेरे नज़दीक आते आते
हया से इक दिन सिमट गये थे
मेरे खयालों में आज तक
वो बदन की डाली लचक रही है

सदा जो दिल से निकल रही है
वो शायर-ओ-नग़मों में ढल रही है
कि दिल के आंगन में जैसे कोई
ग़ज़ल की झांझर छनक रही है