-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamadam mere, maan bhee jaao
Title:hamadam mere, maan bhee jaao Movie:Mere Sanam Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
हो
हमदम मेरे, मान भी जाओ
कहना मेरे प्यार का
अरे हल्का-हल्का, सुर्ख लबों पे
रंग तो है इक़रार का - २
अरे हमदम मेरे
होय
प्यार मुहोब्बत की हवा, पहले चलती है
फिर इक लट इनकार की, रुख पे ढलती है - २
ये सच है कम से कम, तू ऐ मेरे सनम
लटें चेहरे से सरकाओ, तमन्ना आँखे मलती है
हाय, हमदम मेरे
हाय
तुमसे मिल-मिल के सबा, दुनिया महकाये
बादल ने चोरी किये, आँचल के संग - २
ये सच है कम से कम, तू ऐ मेरे सनम
चुरा लूं मैं भी दो जलवे, मेरा अरमान भी रह जाये
हाय, हमदम मेरे