-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamadam pyaaraa-pyaaraa hai ye mausam
Title:hamadam pyaaraa-pyaaraa hai ye mausam Movie:Vishwavidhata Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra
हमदम प्यारा-प्यारा है ये मौसम
मौसम आओ इस का मज़ा लें हम
गुस्सा ना हो तू तो तुझ से मैं कुछ बोलूँ यार
कर ले हम से थोड़ा प्यार
ना कर ज़रा भी इन्कार
बस बात यही सूझे तुझे
तू तो थोड़ी पागल लगे मुझे
मेरे राजा तू राजा तेरी रानी हूँ मैं
तू सयाना माना पर तेरी दिवानी हूँ मैं
प्यार से तू देख तेरी दिलबर जानी हूँ मैं
ना मैं राजा ना ही तू है कोई रानी छोड़ ये कहानी
सपनों में कहीं ढल ही ना जाये तेरी ये जवानी
देखो-देखो जवानी के पल दो पल
सोचो-सोचो रहेंगे ना पल ये कल
बा>ण्हों में बाँहें डाले प्यार के रस्ते चल
तेरे-मेरे रस्ते कभी भी ना मिलें है यही दुआ
संग तेरे मुझे कभी भी ना जाना छोड़ पीछा मेरा