-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamako to jaan se pyaaree hain tumhaaree aankhen
Title:hamako to jaan se pyaaree hain tumhaaree aankhen Movie:Naina Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
हम को तो जान से प्यारी हैं तुम्हारी आँखें
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आँखें
मस्त आंखें हैं के गाते हुए मयखाने हैं
मस्त आंखें हैं के छल्के हुए पैमाने हैं
हमने देखी नहीं ऐसी तो कँवारी आँखें
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आँखें
हम को तो जान से ...
रोशनी चाँद में सूरज में हैं जब तक कायम
ज्योत रोशन रहे आँखों में तुम्हारी हर दम
ये दुआ है कि सलामत रहे प्यारी आँखें
हाय काजल भरी मदहोश ये प्यारी आँखें
हम को तो जान से ...