hamane apanaa sab kuchh khoyaa

Title:hamane apanaa sab kuchh khoyaa Movie:Saraswati Chandra Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


हम ने अपना सब कुछ खोया, प्यार तेरा पाने को
छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे, दर-दर भटकाने को
प्यार तेरा पाने को
हम ने अपना ...

वो आँसू जो बह नहीं पाए, वो बातें जो कह नहीं पाए
दिल में छुपाए फ़िरते हैं अब, घुट कर मर जाने को
प्यार तेरा पाने को
हम ने अपना ...

उसकी रहे तू जिसकी हो ली, तुझको मुबारक़ प्यार की डोली
बैठ गए हम ग़म की चिता पर, ज़िन्दा जल जाने को
प्यार तेरा पाने को
हम ने अपना ...