-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamane dekhaa hai tumhen aisaa gumaan hotaa hai
Title:hamane dekhaa hai tumhen aisaa gumaan hotaa hai Movie:Ji Chahta Hai Singer:Mohammad Rafi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Hasrat Jaipuri
हमने देखा है तुम्हें ऐसा ग़ुमाँ होता है
आँख मिलती है तो क्यों दर्द जवाँ होता है
हमने देखा है ...
ऐसा लगता है कि हमदम मेरा वापस आया
मेरे जीवन पे मुहब्बत का नशा सा छाया
दिल में चलने लगा फिर हुस्न का रोशन साया
हमने देखा है ...
जाने क्यों मेरा दिल क़दमों पे झुक जाता है
कोई बिछड़ा हुआ साथी मुझे याद आता है
ये मिलन प्यार भरा किसलिए तड़पाता है
हमने देखा है ...
आज सदियों की मुलाकात निकल आई है
जैसे तूफ़ान से बारात निकल आई है
दिल में रहती थी वो ही बात निकल आई है
हमने देखा है ...