-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamane dekhaa pyaar men
Title:hamane dekhaa pyaar men Movie:Guest House Singer:Geeta Dutt Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan
हमने देखा प्यार में
दो नैनों की मार में
मिलने में वो मज़ा कहाँ है
जो है इंतज़ार में
रस्ता तकने वाला तू क्यों बैठा मजबूर है
भूल जाना वादा, ये दुनिया क दस्तूर है
हलचल सी रहने दे, दिल-ए-बेक़रार में
दिल तो ये कहता है, कि आने वाला आयेगा
आँखें ये कहती हैं, अए दिल तू धोखा खायेगा
ऐसा ही, होता है, दोनो के तक़रार में