-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamane ghar chhodaa hai rasmon ko todaa hai
Title:hamane ghar chhodaa hai rasmon ko todaa hai Movie:Dil Singer:Sadhana Sargam, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
हमने घर छोड़ा है रस्मों को तोड़ा है
दूर कहीं जाएंगे नई दुनिया बसाएंगे
तेरे बिना जीना पड़े दिन वो कभी भी ना आए
कोई हमको जुदा कर न पाए
बस इक बार किया है मैने तुझे प्यार किया है
हम तेरी बाहों में जन्नत को भुलाएंगे
हमने घर छोड़ा है ...
इस प्यार की दिल की ज़मीं सपनों की ऊंची दीवारें
कहियां मोहब्बत की खिलने लगीं आईं मिलन की बहारें
जन्मों की प्यास बुझा दे मुझको गले से लगा ले
प्यार के इस मंदिर को चाहत से सजाएंगे
हमने घर छोड़ा है ...