-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hamane sunaa hai tumane jeevan saathee chunaa hai Movie:Mere Yaar Ki Shaadi Hai Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan, Sudesh Bhonsale, Jaspindar Narula Music:Jiit Pritam Lyricist:Javed Akhtar
हमने सुना है तुमने जीवन साथी चुना है
जिसको तुमने सुन ही लिया है चीज़ वो क्या है
कहीं होगा न ऐसा एक भी
होशियार भी है वो नेक भी
उसे दुनिया में सब कहते हैं अच्छा
कभी झूठ नहीं वो बोलता
कभी ज़हर नहीं वो घोलता
वो दिल का साफ़ है और बिल्कुल सच्चा
समझे बच्चा
हमने सुना है ...
ये तो बता दो हमें समझा दो
है किस घराने का वो
वो नहीं ऐसा वैसा नहीं तुम्हारे जैसा
है नए ज़माने का वो
ये तो बता दो ...
कहीं पड़ा उसे क्या पाया था
या वो खुद रोता आया था
हमसे तो कहो हमपे यकीन कर लो
जो तुमने इशारा है किया
मैने पहले ही था कह दिया
लड़के की पूरी छानबीन कर लो
चुप भी रहो
अरे हमने सुना है ...
चुप रहता है कि बोले जाता है
क्या boreकरता है वो
जाए कहीं वो जो बात करे तो
इक रंग भरता है वो
चुप रहता है ...
indianहै या अंग्रेज़ है
वो सीधा है या तेज़ है
हिम्मतवाला है क्या मेरे जैसा
निकम्मा है या काम का
पति बनेगा बस क्या नाम का
वो जैसा भी हो पर ना हो ऐसा
ऐसा वैसा
हमने सुना है ...
हाँ तुमने सुना है
तुमने बिल्कुल ठीक सुना है
मैने जीवन साथी चुना है
क्यूँ कहूँ क्या है
चीज़ वो क्या है