hamane tujh ko pyaar kiyaa hai jitanaa

Title:hamane tujh ko pyaar kiyaa hai jitanaa Movie:Dulha Dulhan Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


हमने तुझको प्यार किया है जितना
कौन करेगा इतना -२

आँख चुराई ठेस लगाई दिल भी तूने तोड़ा
लाख छुपाया तूने दामन हम ने साथ न छोड़ा
तेरे करम को तेरे सितम को सहते रहें हम जितना
कौन करेगा इतना...

तू ही तू है इन आँखों में और नहीं कोई दूजा
तुझ को चाहा तुझ को सराहा और तुझे ही पूजा
तेरे दर को मान के मंदिर झुकते हैं हम जितना
कौन करेगा इतना...

तेरे जैसा साथी जिसमें तेरे जैसा दिल है
लाख बुरी हो दुनिया फिर भी जीने के क़ाबिल है
तेरे साथ जीने की खातिर मिटते रहे हम जितना
कौन करेगा इतना...

हम ने तुझ को प्यार किया
हम ने तुझ को प्यार किया है जितना
(कौन करेगा इतना)-२

रोये भी तो दिल ही दिल में, महफ़िल में मुसकाये
तुझ से ही हम तेरा ये ग़म, बरसों रहे छुपाये
(प्यार मेन तेरे छुपके छुपके)-२
जलते रहे हम जितना
(कौन जलेगा इतना)-२
हम ने तुझ को प्यार किया है जितना
(कौन करेगा इतना)-२

प्यार पे मेरे नाज़ तुम्हे था, याद करो वो नज़ारा
हाथ पे अपने लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
(तेरी अदा के भोले पन पे)-२
मिटते रहे हम जितना
(कौन मिटेगा इतना)-२
हम ने तुझ को प्यार किया है जितना,
(कौन करेगा इतना)-२