-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hamane tumako dil ye de diyaa Movie:Gunaah Singer:Alka Yagnik, Babul Supriyo Music:Anand Raj Anand Lyricist:Praveen Bhardwaj
हमने तुमको दिल ये दे दिया ये भी न पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तो ये भी न सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये ...
दिल है कि मानता नहीं इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खिंचा जा रहा हूँ जाने ये कैसी डोर है
तुमको है कुछ हो गया आहों पे आहें भरते हो
दीवाने हो तुम दीवाने दीवानी बात करते हो
हम तो चलो दीवाने सही पर अपनी बताओ कौन हो तुम
अरे हमने तुमको दिल ये ...
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब ये भी न सोचा कौन हो तुम
तुम पे यकीन आ गया ये कैसा ऐतबार है
क्या है ये दिल की बेबसी या नाम इसका प्यार है
यूँ ही नहीं बेचैन हूँ यूँ ही नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल मानो वही मैं ख्वाब हूँ
आँखों ने आँखों में देखकर ये पहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये ...