-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hamane vo kyaa dekhaa pyaar hamen kis mod pe le aayaa Movie:Satte Pe Satta Singer:R D Burman, Kishore Kumar, Bhupinder Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra
हमने वो क्या देखा जो कहा दीवाना
हम को नहीं कुछ समझ ज़रा समझाना
प्यार में जब भी आँख कहीं लड़ जाये
तब धड़कन और बेचैनी बढ़ जाये
गिनता है जब कोई रातों को तारे
तब समझो उसे प्यार हो गया - प्यारे
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय
- हाय
कोई तो बताये क्या होगा
बत्तियाँ बुझा दो
- अरे कोई बत्ती तो बुझा दे यार
बत्तियाँ बुझा दो कि नींद नहीं आती है
बत्तियाँ बुझाने से भी नींद नहीं आयेगी
बत्तियाँ बुझाने वाली जाने कब आयेगी
- श! श! श!
शोर न मचाओ वरना भाभी जाग जायेगी
प्यार तुम्हें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय
- हाय
कोई ये बताये क्या होगा
प्यार ...
- होना क्या है जा के उन्हें ले आयेंगे!
आखिर क्या थी ऐसी भी मजबूरी
मिल गए दिल अब भी क्यों है ये दूरी
अरे, दम है तो उन को छीन के ले आयेंगे
दी न गर घर वालों ने मंज़ूरी
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया
कि दिल करे हाय
- हाय
कोई ये बताये क्या होगा