-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamase bhee kar lo kabhee kabhee to meethee meethee do baaten
Title:hamase bhee kar lo kabhee kabhee to meethee meethee do baaten Movie:Milap Singer:Geeta Dutt Music:N Dutta Lyricist:Sahir Ludhianvi
हम से भी कर लो कभी कभी तो मीठी मीठी दो बातें
मैं बहार का शोख फूल हूँ
अक़ल मर मिटे ऐसी भूल हूँ
धुली धुली हैं धुली धुली हैं रातें
कभी कभी तो मीठी मीठी दो बातें
हम से भी कर लो ...
चुप हो किस लिये बात तो करो
हँस न पाओ तो आह ही भरो
धुली धुली हैं धुली धुली हैं रातें
कभी कभी तो मीठी मीठी दो बातें
हम से भी कर लो ...
दिल को प्यार से भर के देख लो
ये हसीन भूल कर के देख लो
धुली धुली हैं धुली धुली हैं रातें
कभी कभी तो मीठी मीठी दो बातें
हम से भी कर लो ...