-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamen ab ye jeenaa gawaaraa naheen hai
Title:hamen ab ye jeenaa gawaaraa naheen hai Movie:Khel Singer:G. M. Durrani Music:Sajjad Lyricist:Bahzad Lakhnavi
हमें अब ये जीना गवारा नहीं है -२
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है -२
( बहुत उन को चाहा के अपना बनायें
अपना बनायें ) -२
मुक़दार को लेकिन गवारा नहीं है
हमें अब ये जीना गवारा नहीं है
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है
मुहब्बत में ऐसा कोई दिन न गुज़रा -२
जिसे हम ने रो कर गुज़ारा नहीं है
हमें अब ये जीना गवारा नहीं है
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है
( न ख़ूं जान दे-दे वो क़िसमत का मारा
क़िसमत का मारा ) -२
ज़माने में जिस का सहारा नहीं है
हमें अब ये जीना गवारा नहीं है
के दुनिया में कोई हमारा नहीं है