hamen bas ye pataa hai hamane sanam ko kat likhaa

Title:hamen bas ye pataa hai hamane sanam ko kat likhaa Movie:Shakti Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हमें बस ये पता है वो बहुत ही खूबसूरत है
लिफ़ाफ़े के लिये लेकिन पते की भी ज़रूरत है

हम ने सनम को ख़त लिखा, ख़त में लिखा
ऐ दिल्रुबा, दिल की गली शहर-ए-वफ़ा
हम ने सनम को ...

पहुँचे ये ख़त जाने कहाँ, जाने बने क्या दासताँ
उस पर रक़ीबों का ये डर, लग जाये उनके हाथ गर
कितना बुरा अंजाम हो, दिल मुफ़्त में बदनाम हो
ऐसा न हो, ऐसा न हो अपने ये रात दिन
हम ने सनम को ...

पीपल का ये पत्ता नहीं, काग़ज़ का ये टुकड़ा नहीं
इस दिल के ये अरमान हैं, इस में हमारी जान है
ऐसा ग़ज़ब हो जाये न रस्ते में ये खो जाये न
हम ने बड़ी ताक़ीद की, डाला इसे जब डाक में
ये डाक Bआबू से कहा
हम ने सनम को ...

बरसों जवाब-ए-यार का, देखा किये हम रास्ता
एक दिन वो ख़त वापस मिला और डाकिये ने ये कहा
इस डाक खाने में नहीं, सारे ज़माने में नहीं
कोई सनम इस नाम का कोई गली इस नाम का
कोई शहर इस नाम का
हम ने सनम को ...