-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamen kyaa kabar thee isee mod par yoon
Title:hamen kyaa kabar thee isee mod par yoon Movie:Kartavya Singer:unknown Music:Dilip Sen-Sameer Sen Lyricist:unknown
हमें क्या खबर थी इसी मोड़ पर यूँ
मिलेगा हमें भी कोई अजनबी
बदल जएगी यूँ मेरीइ ज़िंदगी
हम अपनी ही धुन में अकेले अकेले
चले ही चले जा रहे थे अकेले अकेले
मिल गए हो जो तुम
अब नहीं हैं सनम अकेले अकेले
ये दिल जानता था मुलाक़ात होगी
किसी न किसी से कभी न कभी
देते हैं गवाही न नज़ारे हमंए तुम से प्यार है
धड़कन भी ये पुकारे हमें तुम से प्यार है
कह रहा है समा
साँसों कीइ गर्मियाँ हमें तुम से प्यार है
करीब आके तेरे हुई हम को हासिल
तेरी बाहों में नई बेखुदी