-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamen phoolon kee tarah dil men sajaakar rakhanaa
Title:hamen phoolon kee tarah dil men sajaakar rakhanaa Movie:Mehboob Mere Mehboob Singer:Anuradha Paudwal Music:Ram Laxman Lyricist:Dilip Tahir
हमें फूलों की तरह दिल में सजाकर रखना
हम तुम्हारे हैं हमें अपना बनाकर रखना
हमें फूलों की तरह ...
नए अंदाज़ में यूं खुद को सज़ा दी जाए
ज़िंदगी आपके कदमों में बिछा दी जाए
ज़िंदगी भर हमें सीने से लगा कर रखना
हम तुम्हारे हैं ...
खाक़ बनकर तेरी राहों में बिखर जाएंगे
तेरी नज़रों से जुदा होंगे तो मर जाएंगे
प्यार का दीप सदा दिल में जलाकर रखना
हम तुम्हारे हैं ...