hamen raaston kee zaroorat naheen hai

Title:hamen raaston kee zaroorat naheen hai Movie:Naram Garam Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है
हमें तेरे पाँवों के निशाँ मिल गए हैँ

भटकने का डर है न खोने का डर है
जहाँ तेरा साया वहाँ अपना घर है
ज़मीं पे हमें आसमाँ मिल गए हैं
हमें रास्तों की ...

बड़ी आरज़ू थी के वो दिन भी आए
तेरे नाम से हम ख़ुद को बुलाए
तेरे नाम से दो जहाँ मिल गए हैं
हमें रास्तों की ...