-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hamen to shaam-e-gam men kaatanee hai zindagee apanee
Title:hamen to shaam-e-gam men kaatanee hai zindagee apanee Movie:Jugnu Singer:Noorjahan Music:Firoz Nizami Lyricist:M G Adeeb or Asghar Sarhadi
हमें तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िंदगी अपनी -२
जहाँ वो है वहीं ऐ चाँद ले जा चाँदनी अपनी -२
अगर कुछ थी तो बस ये थी तमन्ना आख़िरी अपनी-२
कि तुम साहिल पे होते, और कश्ती डूबती अपनी-२
तक़ाज़ा है यही दिल का, वहीं चलिये, वहीं चलिये-२
वो महफ़िल, हाए जिस महफ़िल में दुनिया लुट गई अपनी-२
हमें तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िन्दगी अपनी
ख़ुदा के पास से ज़ालिम, घड़ी भर के लिये आ जा
घड़ी भर के लिये आजा
बुझा है तेरे दामन पे शमा-ए-ज़िंदगी अपनी-२
हमें तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िंदगी अपनी
हमें तो ...