har ek jalawaa-e-rangeen meree nigaah men hai - - malika pukhraj

Title:har ek jalawaa-e-rangeen meree nigaah men hai - - malika pukhraj Movie:non-Film Singer:Malika Pukhraj Music:Malika Pukhraj Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


हर एक जलवा-ए-रंगीं मेरी निगाह में है
ग़म-ए-फ़िराक़ की दुनिया दिल-ए-तबाह में है

किसी की याद-ए-करम उफ़ अरे माजरा
तबाह हो के भी ज़ालिम दिल-ए-तबाह में है

हज़ार पर्दों में ओ छुपने वाले ये सुनने ले
तेरा जमाल मेरे दामन-ए-निगाह में है

जहाँ में मुझसे भी नाकाम-ए-आरज़ू कम हैं
न रंग आह में है और न सोज़ आह में है