-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
har shaam shaam-e-gam hai
Title:har shaam shaam-e-gam hai Movie:Meraa Salaam Singer:Talat Mehmood Music:Hafiz Khan Lyricist:Shevan Rizvi
हर शाम शाम-ए-ग़म है
हर रात है अंधेरी
अपना नहीं है कोई
क्या ज़िंदगी है मेरी
ग़म सहते सहते ग़म की
(तसवीर बन गया हूँ) - २
जा ऐ बहार-ए-दुनिया
हालत न पूछ मेरी
क्या ज़िंदगी है मेरी
हर शाम शाम-ए-ग़म है
सामान-ए-ज़िंदगी में
(कुछ भी नहीं बचा है) - २
एक दर्द रह गया है
और एक याद तेरी
क्या ज़िंदगी है मेरी
हर शाम शाम-ए-ग़म है ...
खुशियों का एक दिन भी
(आया न ज़िंदगी में) - २
पछता रहा हूँ मैं तो
दुनिया में आ के तेरी
क्या ज़िंदगी है मेरी
हर शाम शाम-ए-ग़म है ...