-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
har subah bahut yaad aataa hai
Title:har subah bahut yaad aataa hai Movie:Sooryavansham Singer:Kumar Sanu, Chitra Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
हर सुबह बहुत याद आता है
हर शाम बहुत याद आता है
तेरा नाम बहुत याद आता है
हर सुबह बहुत ...
मेरे सपनों के महलों में सिर्फ़ तेरी तस्वीरें
देख ज़रा तेरे हाथों में सिर्फ़ मेरी तकदीरें
कदम कदम पे चलना मुझको बनके तेरा साया
जब भी सोचा जब भी देखा मैने तुझको पाया
हर सुबह बहुत ...
मेरी तन्हाई के साथी मेरे दिल की धड़कन
मेरी शानों पे बिखरा दे ये ज़ुल्फ़ों का सावन
ना कोई बेचैनी है अब ना कोई मजबूरी
हर मौसम चाहत का मौसम हर लम्हा सिन्दूरी
हर सुबह बहुत ...