-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
har taraf pattharon kaa saayaa hai
Title:har taraf pattharon kaa saayaa hai Movie:Saugaat (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Jay-Vijay Lyricist:Qateel Shifai
हर तरफ़ पत्थरों का साया है
मैंने शीशे का घर बनाया है
खो गये रेज़ा रेज़ा ख़ाब मेरे
तू भी मुझपे रो ऐ शबाब मेरे
तुझको मैंने ये दिन दिखाया है
दिल मेरा काँच का खिलौना था
एक दिन चकनाचूर होना था
दिल जो टूटा तो याद आया है
किसका शिकवा करूँ ख़ुदा मेरे
कोई मुजरिम नहीं सिवा मेरे
अपना धोखा तो मैंने खाया है