hausalaa aashiq ko chaahiye dil lagaane ke liye

Title:hausalaa aashiq ko chaahiye dil lagaane ke liye Movie:Post Man/Abhilasha Singer:Akbar Khan Durrani Peshawari? Music:Anil Biswas Lyricist:Zia Sarhadi

English Text
देवलिपि


हौसला आशिक़ को चाहिये दिल लगाने के लिये
क्यूँकि ये माशूक़ होते हैं सताने के लिये

रहम कर दिल में ज़रा इन्साफ़ लाने के लिये -२
हम फ़क़त ते
हम फ़क़त तेरे लिये और तू ज़माने के लिये

कोशिशें करते हो क्यूँ मेरे मिटाने के लिये -२
फिर मिलेंगे
फिर मिलेंगे कब तुम्हें ये नाज़ उठाने के लिये

वो उधर ख़ंजर-ब-कफ़ हैं आज़माने के लिये -२
हम इधर हैं
हम इधर हैं शौक़ में गरदन कटाने के लिये
कटाने के लिये
हौसला आशिक़