-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:havaa hai sard sard Movie:Shatranj Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
हवा है सर्द सर्द और दिल में भी है दर्द
बरसी है कहीं आज घटा
मौसम का रंग है अजीब, बुल्बुल से फूल है करीब
आये बहार के कदम, जाग है बाग का नसीब
सुनके घटा का शोर, जंगल में नाचा मोर
बरसी है कहीं आज घटा
शाकें सवर सवर गयी, कलियां निकर निकर गयी
देखा समा झुला झुला, नज़्रें जिधर जिधर गयी
कैसा अजब है रंग, भीगा है अंग अंग
बरसी है कहीं आज घटा
हवा है सर्द सर्द/...
हवा है सर्द सर्द और दिल मेइं भी है दर्द
बरसी है कहीं आज घटा
मौसम का रंग है अजीब,बुल्बुल से फूल है करीब
आये बहार के कदम,जागा है बाग का नसीब
सुनके घटा का शोर, जंगल में नाचा मोर
बरसी है कहीं आज घटा
ठण्डी हवा के साथ साथ, दिल में ये आ रही है बात
जाऊँ यहां से दूर दूर, हातों में लेके उनक हाथ
मचला हुआ है दिल, ऐसे में आके मिल
बरसी है कहीं आज घटा
हवा है सर्द सर्द/...