havaa se motee baras rahe hain

Title:havaa se motee baras rahe hain Movie:Aag ka Darya (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Ghulam nabi, Abdul Latif Lyricist:Josh Malihabadi

English Text
देवलिपि


हवा से मोती बरस रहे हैं
फ़ज़ा तराने सुना रही है
दगर डगर है तमाम सह्रा
कली कली मुस्कुरा रही है

जहां की हर शाम एक देवी
जहां की हर सुभा एक रानी
जहां बरस्ता है रन्ग धानी
उधर मुड़ी है मेरी जवानी
हर एक साग़र खनक रहा है
हर एक शै गुन्गुना रही है

मेरे मचल्ते हुए लहू मेन
ख़ुशी का दरिया उबल रहा है
कली मेरे दिल की खिल रही है
बताओ फूलो ये बात कया है
ये कौन मेरी तरफ़ बढ़ा है
ये किस की आवाज़ आ रही है

तमाम जन्गल महक रहा है
ह्या से पिन्डा दहक रहा है
दुपट्टा सर से ढलक रहा है
पयाला जैसे छलक रहा है
ये दिल अरे क्यों धड़क रहा है
ये शर्म क्यों मुझ को आ रही है