-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
hazaaron kwaahishen aisee ki - - c h atma
Title:hazaaron kwaahishen aisee ki - - c h atma Movie: (Non-Film) Singer:C H Atma Music:Bulo C Rani Lyricist:Ghalib
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी के हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमाँ लेकिन फिर भी कम निकले
निकलना खुळ से आदम का सुनते आये हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले
मुहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
कहाँ मयखाने का दरवाज़ा ग़ालिब और कहाँ वाइज़
पर इतना जानते हैं कल वो जाता था के हम निकले