-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
he bhanware too naa sataa
Title:he bhanware too naa sataa Movie:Mera Ladka/ My Son Singer:Shanta Hublikar Music:Keshavrao Bhole Lyricist:Pt Anuj
हे भँवरे तू ना सता -२
गुंजन से क्या कहता
क्यों मुझे बहकाता
हे भँवरे तू ना सता
ना सता
गुंजन से क्या कहता
क्यों मुझे बहकाता
हे भँवरे तू ना सता
फूलों का लोभी भँवरा तू काला -२
चपला कुँवारी गोरी मैं बाला
आ
चपला कुँवारी गोरी मैं बाला -२
मैं हूँ नवेली
( मैं हूँ नवेली वो निराली
जो पखानी निशानी
रानी मैं अलबेली ) -२
( हे भँवरे तू ना सता
गुंजन से क्या कहता
क्यों मुझे बहकाता ) -२
हे भँवरे तू ना सता
ना सता -२