he chandravadan chandaa kee kiran

Title:he chandravadan chandaa kee kiran Movie:Ram Vivah Singer:Rajkumari Music:Shankarrao Vyas Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


हे चन्द्रवदन, चन्दा की किरन,
तुम किस का चित्र बनाती हो
मन के भावों को रूप रंग दें
मन ही मन मुसकाती हो

वो सूर्यमुखी तुम चन्द्रमूखी
आशा का दीप जलाती हो
जब नैन मिले हो सूरज से
क्यूँ चाँद से प्रीत लगाती हो

जब नैन मिले तो हृदय मिले
जब रैन हुई बेचैन हुए
वो भी सुध बुध खो बैठा है
तुम जिसको पास बुलाती हो

तुम जिसकी शरन हो श्याम-वरन
अर्पन है जिस पे तन-मन-धन
है मनमन्दिर में छिपा हुआ
तुम जिस को देख लजाती हो