-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:he raamaa kr^ishnaa jo main sharamaatee hoon Movie:Mast/ When Dreams Come True Singer:Asha Bhonsle Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Nitin Raikwar
हे रामा कृष्णा गोविंदा गोपाला
मेरी lifeमें ये कैसा घोटाला
जो मुझपे मरता है कहने से डरता है
मैं भी कैसे कह दूं रानी मैं राजा तू
सपने में जा के कहना है कह डालूं
पर सामने वो आए तो ना कह पाऊं
जो मैं शरमाती हूँ वो भी शरमाता है
जो मैं घबराती हूँ वो भी घबराता है
क्या करूं ऐसी है ये उलझन
सजनी के जैसा मेरा साजन
अर्र गोविंदा गोपाला
हाय कैसा ये घोटाला
हे रामा कृष्णा ...
होंठों पे आते ही बातें रुक जाती हैं
बेकार की बातें ही हर रोज़ होती हैं
वो बुद्धू है कम से कम वो कह डाले
दे दे दिल कुड़िये हम भी हैं दिलवाले
जो मैं शरमाती ...
चिट्ठी जो लिखती हूँ मैं खुद ही पढ़ती हूँ
अरे आईने से मैं I love youकहती हूँ
ऐसा ना हो के मैं पागल हो जाऊं
समझे न अनाड़ी वो कैसे समझाऊं
जो मैं शरमाती ...
हा हा हा हा मैं गोविंदा गोपाला
हो हो हो हो what is thisघोटाला