-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:helens dance mix Movie:Paisa Vasool Singer:Vivek Mushran, Swastika, Pandit Sukhdev Chaturvedi Music:unknown Lyricist:unknown
monica, o my darling
पिया तू अब तो आ जा
शोला सा मन दहके आ के बुझा जा
तन की ज्वाला ठण्डी हो जाये आ के बुझा जा
monica, o my darling-२
प्यासे-प्यासे इन मेरे लबों के लिये
तेरे होंठों ने हज़ार वादे किये
भूलने वाले कोई जिये तो कैसे जिये
पिया तू अब तो आ जा
शोला सा मन दहके आ के बुझा जा
तन की ज्वाला ठण्डी हो जाये आ के बुझा जा
monica, o my darling
आ जान-ए-जाँ -२
आ मेरा ये हुस्न जवाँ जवाँ जवाँ
तेरे लिये है आस लगाये ओ ज़ालिम आ जाना
आ जान-ए-जाँ
ये मेरा दिल यार का दीवाना -२
दीवाना दीवाना प्यार का परवाना
आता है मुझको प्यार में जल जाना
मुशक़िल है प्यारे तेरा बच के जाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना -२
दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाये
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाये
जान के बदले में जान लूँ नज़राना
ये मेरा दिल यार का दीवाना -२