-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:hello, hello tanhaa dil ghabaraataa hai Movie:Tyaagi Singer:Kumar Sanu, Sapna Mukherjee Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar
hello, hello
तन्हा दिल घबराता है मीठा दर्द जगाता है
आ जाओ जळी से दम घुटता सा जाता है
इसलिए मैने telephoneकिया है
hello, helloअभी तो घर में daddyहैं
अभी नहीं मैं आ सकती दिल को ज़रा सम्भालो न
अभी तो मिलके आई हूँ
फिर किसलिए तुमने telephoneकिया है
बताओ न देखा दीवाना बना के
आ जाओ कोई बहाना बना के
थोड़ी करेंगे प्यार की बातें
चली जाना मेरा दिल बहला के
पल पल मुझे जलाता है तेरी याद दिलाता है
आ जाओ तुम जळी से दम घुटता जाता है
इसलिए मैने telephoneकिया है
क्या करूँ कुछ नहीं समझ में आता है
मेरे बिना तुम्हें क्या हो जाता है
collegeभी बन्द है आज है sunday
मिल पाऊँगी मैं तुमसे sundayकैसे बताऊँ मैं
मुझसे भी रहा नहीं जाता दिल को ज़रा सम्भालो न
अभी तो मिलके आई ...