ho aaee re dulhaniyaa sun ke mere dil kee pukaar

Title:ho aaee re dulhaniyaa sun ke mere dil kee pukaar Movie:Shoorveer Singer:Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:S H Bihari

English Text
देवलिपि


हो आई रे दुल्हनिया सुन के मेरे दिल की पुकार
दिल ने जब दी सज़ा कैसे रुकती भला
खींच लाया है बचपन का प्यार
हो आई रे दुल्हनिया ...

आज मन ये कहे नाच लो झूम लो
घर आई है दुल्हनिया बढ़ के मुंह चूम लो
सच्चे इकरार से अपने एक प्यार से
सारी दुनिया गई आज हार
आई रे दुल्हनिया ...

तेरी आवाज़ पर दिल यूं मचला के हम
भूल बैठे ज़माने के सारे सितम
राह में जल उठे आरज़ू के दिये
आ गई करके सोलह श्रृंगार
हो आई रे दुल्हनिया ...

कहां जाती है तू हमसे मुंह मोड़ कर
प्यार को यूं तड़पता हुआ छोड़ कर
आज लाखों दिलों की है तुझ पे नज़र
एक तेरा फ़ैसला था इधर या उधर
लैला और मजनूं की कहानी भी खत्म हो जायेगी ज़माने से
हीर रांझा को जहां वाले भूल जाएंगे तेरे जाने से
शीरी फ़रहाद की कसम तुझको
प्यार तेरा भी है और मेरा भी है दो दिलों का ये मासूम इकरार है
बाआदशाहों ने दुनिया में जिसके लिए ताज ठुकरा दिये वो प्यार है
प्यार हमसे हो रुसवा न कर ये सितम
रोक ले अपने बढ़ते हुए कदम