ho ho aahaa dil kee lagee kahee jaae naa sajanaa re

Title:ho ho aahaa dil kee lagee kahee jaae naa sajanaa re Movie:Anmol Singer:Lata Mangeshkar Music:Ram Laxman Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


हो हो आहा -२
( दिल की लगी कही जाए ना सजना रे सजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना तू दीवाना मौसम सुहाना
हो हो हो दीवानी मैं दीवाना तू दीवाना मौसम सुहाना ) -२
हो हो हो दीवानी मैं ...

( प्यार तुझे करती हूँ कितना ये कैसे समझाऊँ
पास मेरे तू आ जा तेरे ख़्वाबों में बस जाऊँ ) -२
और कोई सुन पाए न सजना रे सजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना ...

( तन से लपेटूँ प्रीत मैं तेरी तू मेरा आँचल है
इन आँखों में भर लूँ तुझको प्यार का ये काजल है ) -२
काली घटा अब छाए न सजना रे सजना रे सजना
दीवानी मैं दीवाना ...