ho gae deevaane tumako dekh kar is haal men

Title:ho gae deevaane tumako dekh kar is haal men Movie:Lailaa Singer:Kishore Kumar Music:Usha Khanna Lyricist:Saawan Kumar

English Text
देवलिपि


हो गए दीवाने
हो गए दीवाने तुमको देख कर इस हाल में
चौदहवीं का चाँद हो तुम चौदहवें ही साल में -२
हो गए हे हो गए अहा हो गए दीवाने

ये मचलती कमसिनी और उसपे चढ़ता ये शबाब
एक नकली तिल लगा लो गाल पे अपने जनाब
बदनज़र से बच के पहुँचोगे पंदरहवें साल में
हो गए दीवाने ...

आ गई तुमको हया मेरी ज़रा सी बात पर
लीजिए रख लीजिए दिल मेरा अपने हाथ पर
हम बना लेंगे तुम्हें दुल्हन सोलहवें साल में
हो गए दीवाने ...