-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ho gaee taiyaar hamaaree army
Title:ho gaee taiyaar hamaaree army Movie:Army Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
हो गई तैयार हमारी army
मानेगी न हार हमारी army
हौसले बारूदों वाले साँसों में है ज्वाला
ज़िंदगी ने मारा हमको मौत ने है पाला
हो गई तैयार ...
सर झुकाए बैठा क्यों भला मेरे मीत मुस्कुरा
साज कोई हाथों में उठा नया गीत गुनगुना
आंधी को रोक लें तूफ़ां को मोड़ दें
सारे जहान को हम पीछे छोड़ दें
आगे हमेशा बढ़ती ही जाएगी
डरेगी न यार हमारी army
हो गई तैयार ...
जान से प्यारी है हमें एक दूसरे की जान
एक दूजे के लिए सदा होंगे हम यहां क़ुर्बान
आँखों में ख्वाब हैं सीने में जोश है
खुशियों की रात है अब किसको होश है
मुड़ के कभी वापस न आएगी
जीतेगी सौ बार हमारी army
हो गई तैयार ...