-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ho gaye barabaad ham unakee kushee to ho gaee
Title:ho gaye barabaad ham unakee kushee to ho gaee Movie:Ramman / Kamini Singer:Talat Mehmood Music:Vinod Lyricist:Aziz Kashmiri
हो गये बरबाद हम उनकी ख़ुशी तो हो गई
प्यार में नाकाम अपनी ज़िंदगी तो हो गई
हाय रे दिल की लगी से जल उठे ग़म के चिराग़
घर अँधेरा था, चलो, कुछ रोशनी तो हो गई
आँसूओं ने अपनी आँखों में बसेरा कर लिया
हँसनेवाले देख ले, तेरी हँसी तो हो गई