-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ho goree kahaan too jaaegee Movie:Police Aur Mujrim Singer:Udit Narayan, Anuradha Paudwal Music:Bappi Lahiri Lyricist:Indeevar
हो गोरी हो गोरी कहां तू जाएगी
साजन का आया बुलावा लौट के तू आयेगी
तुम दिन को दिन कह दो कह दें तुम रात कहो दोहराएंगे
जीने की इजाज़त दो जी लें मरने को कहो मर जाएंगे
तुम दिन को दिन ...
सपनों में सजाया है तुमको साँसों में छुपा कर देखेंगे
ऐ जान-ए-वफ़ा तस्वीर तेरी हम दिल में छुपा कर देखेंगे
एक बार बुला लो पास हमें सौ बार गले लग जाएंगे
तुम दिन को दिन ...
आँखों में तुम्हारे सपने हैं होंठों पे तुम्हारी बातें हैं
हर शाम तुम्हारे नाम से है तुमसे ही महकती रातें हैं
तू शाद रहे आबाद रहे हर दर्द तेरा सह जाएंगे
तुम दिन को दिन ...
देखा है तुम्हें अब क्या देखें चाहा है तुम्हें अब क्या चाहें
तुमसे ही मुहब्बत की मंज़िल तुम तक ही मुहब्बत की राहें
इक प्यार तुम्हारा मिल जाए तभी दुनिया ठुकराएंगे
तुम दिन को दिन ...