ho goriyaa re tere aane se saj gaee

Title:ho goriyaa re tere aane se saj gaee Movie:Naiya Singer:Yesudas Music:Ravindra Jain Lyricist:Ravindra Jain

English Text
देवलिपि


हो गोरिया रे, हो गोरिया रे
तेरे आने से सज गई हमरी ये टूटी फूटी नाव (२)

नैया तो हमारा घर आँगना
इसी से ही पाना और माँगना
गहरी नदी का कोई न छोर
लहरों से ज्यादा मनवा में शोर
ओ गोरिया रे ...

अपना तो नित यही काम है
आने जाने वालों को सलाम है
कभी कभी आना इस नाव में
इक घर तेरा है मेरे गाँव में
ओ गोरिया रे ...

सब को किनारे पहुँचायेगा
माँझी तो किनारा नहीं पायेगा
गोरी ये दुआएं देना ज़रूर
माँझी से मैया हो नहीं दूर
ओ गोरिया रे ...