-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ho ke man aaj magan naache re chhanan chhanan Movie:Khiladi Singer:Udit Narayan, Asha Bhonsle, Abhijeet Music:Jatin, Lalit Lyricist:Anwar Sagar
होके मन आज मगन नाचे रे छनन छनन आजा पिया अब तो आजा
सुन के तेरी पायल की छम छम देख मैं आ गया
होके मन आज मगन ...
रातों को नींद आती नहीं मुझको बोलो सजन
आ गई तुझपे जवानी
प्यार होता है क्या ज़रा मुझको बता
इतनी भोली न बन मुझे यूं ना बना
गोरी हँ तोहे हाँ सब पता रे
होके मन आज मगन ...
जो मैं गया रूठ कर तुझ से तो क्या करेगी बता
याद तुझको करूंगी
गर लौटकर फिर ना आया तो क्या हाल होगा तेरा
मैं तो जी न सकूंगी
जान मैने तो की तेरे संग दिल्लगी
तेरी ये दिल्लगी जान लेगी मेरी
छोड़ गुस्सा मुस्करा रे
होके मन आज मगन ...
तेरी मेरी जोड़ी लगती है कैसी बताओ पिया
जैसे चंदा चकोरी
एक दूजे के अंग लगकर चलें संग कैसे बता
हो ज्यों पतंग और डोरी
तू है मेरा सनम तू है मेरा ख़ुदा
मीत मैं तू सदा कैसे होंगे जुदा
प्यार हाँ मैं हूँ हाँ तू वफ़ा रे
होके मन आज मगन ...